शनिवार, 21 नवंबर 2020

स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत शासकीय मकान तोड़ने की अनुमति के लिये समिति गठित

 राज्य शासन ने स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत शासकीय मकान तोड़े जाने की अनुमति के लिये समिति का गठन किया है। समिति में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव अध्यक्ष होंगे।

    समिति के सदस्यों में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव, नगरीय विकास एवं आवास के प्रमुख सचिव/सचिव, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव/सचिव और सम्पदा संचालनालय के संचालक को शामिल किया गया है। समिति में सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव सदस्य सचिव होंगे। जिन आवासों में वर्तमान में रहवासी निवासरत हैं, उन्हें वैकल्पिक आवास दिये जाने पर ही आवास तोड़े जाने की कार्यवाही की जायेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...