पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण विकास विभाग में लंबित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्यों की सतत मॉनीटरिंग के लिये टीम बनेगी। राज्य स्तर के अधिकारी प्रदेश के दूरदराज अंचल में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लें। पुराने लंबित निर्माण कार्य शीघ्र पूरे किये जायें।
मंत्री श्री सिसोदिया ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में नवाचार के कार्य किये जायें, ताकि उन नवाचार से अन्य जिले भी प्रेरणा लेकर कार्य करें। बैठक में मनरेगा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें चम्बल और रीवा संभाग की स्थिति खराब पाये जाने पर मंत्री ने निर्देश दिये कि इसमें शीघ्र सुधार किया जाये। प्रत्येक जिले में ग्रामीण आजीविका का रजिस्टर रखा जाये। पंचायतों में लेवर का हिसाब रखें। वाटर शेड के कार्य शीघ्र पूरे करें। पेयजलों के बिलों का शीघ्र भुगतान करें। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। प्रदेश में मनरेगा के 6 लाख 600 कार्य पूरे हो गये हैं। जहाँ मस्टर खत्म हो, वहाँ नये कार्य प्रारंभ करें। मजदूरों को समय पर भुगतान करें। अनुसूचित जाति-जनजाति क्षेत्रों में महिलाओं को कार्य में प्राथमिकता दें। पंचायतों में सफाई का कार्य पीपीपी मोड पर करायें। ग्रामीण क्षेत्र में सफाई का प्रशिक्षण दें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने चम्बल, भिण्ड, उमरिया, शहडोल एवं अनूपपुर में समय पर कार्य न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हर गाँव का पुर्नश्चना का प्लान बनायें। प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अच्छे कार्य करें। कार्यों का विकेन्द्रीकरण किया जाये। सामुदायिक स्वच्छता परिसर पंचायतों में बाउण्ड्री-वॉल तथा लायब्रेरी की व्यवस्था करें। सभी कार्यों को संबल से जोड़कर कर्मकार निर्माण मण्डल से लाभ दिलवायें।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री सचिन सिन्हा, संचालक पंचायती राज श्री वी.एस. जामोद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Gwalior Times Live Bhind ग्वालियर टाइम्स लाइव
This is Official Page of Gwalior Time Live For Official Bhind News By ग्वालियर टाइम्स लाइव http://www.gwaliortimeslive.com , www,gwaliortimes.in C.E.O. & Principal Editor Narendra Singh Tomar "Anand" Advocate Regd H.Q. 42 -43 Gandhi Colony Morena . M.P Whatsapp : 9425738101 & 7000998037 E Mail Your News : nnyamorena@yahoo.co.in E Mail Administration : admin@gwaliortimeslive.com & admin@gwaliortimes.in
गुरुवार, 21 जनवरी 2021
सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करें, जिले में नवाचार के कार्य करें
शालाओं में उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
उपभोक्ताओं में अपने अधिकारो के प्रति जागृति उत्पन्न कराने के उद्देष्य से विष्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस (15 मार्च 2021) के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा शालाओं में छात्र-छात्राओं की उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिला षिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर शालाओं में उपभोक्ता सरंक्षण विषय पर राज्य स्तरीय एवं निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताऐं आयोजित करने संबंधी संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण म.प्र. द्वारा दिए गए निर्देषों की प्रति भेजते हुए कहा है कि वे शालाओं में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा किछात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता विष्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च 2021 को राज्य स्तरीय आयोजन के अवसर पर पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए जाऐगे। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार क्रमषः 6000 रूपये, 4000 रूपये एवं 2000 रूपये मय प्रषस्ति पत्र के साथ दिए जाएंगे।डीएलसीसी/डीएलआरसी की बैठक 28 जनवरी को
कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में डीएलसीसी/ डीएलआरसी की बैठक 28 जनवरी 2021 को दोपहर 3.30 बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभगार में आयोजित की जाएगी। बैठक से संबंधित सभी अधिकारी दिनांक व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक 27 जनवरी को
कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक का आयोजन 27 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार आयोजित की जाएगी।
सचिव/सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा अस्पताल अधीक्षक जिला रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय भिण्ड डॉ अनिल गोयल ने कहा कि बैठक से सभी संबंधित सदस्यगण निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करें।बुधवार, 20 जनवरी 2021
मंगलवार, 19 जनवरी 2021
केन्द्रीय कृषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र के किसान साथ नहीं दे रहे तो बाहर से मुरैना भेजे जायेंगें कांग्रेसी किसानों का भेस धरकर, किसान महापंचायत मुरैना में जायँगे 1000 से अधिक कार्यकर्ता- बघेल
भिण्ड- किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की मुरैना में आयोजित विशाल किसान महापंचायत हेतु भिण्ड जिला कांग्रेस ने एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओ को लेजाने का लक्ष्य रखा। जिला कांग्रेस कमेठी सर्किट हाउस में संपन्न हुई बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी। जिसमे 20 जनवरी को मुरैना में आयोजित किसान महापंचायत में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता आएंगे।
निजी
वाहन से जायँगे कार्यकर्ता* मुरैना के लिए भिण्ड जिले के सभी कार्यकर्ता लगभग 80
निजी वाहनों से 1 हजार से अधिक संख्या में सुबह 8 बजे बैनर पोस्टर लगाकर मुरैना के
लिए रवाना होंगे ।
गिंगरखी पर हुआ एक्सीडेंट एन एच 92 भिंड हाई वे बना एक्सीडेंट वे
गिंगरखी पर हुआ एक्सीडेंट, मारुति वैगनआर हुई चकनाचूर। एयरफोर्स ऑन ड्यूटी कैंटर ने कार में पीछे से मारी टक्कर। भिण्ड के अटेर रोड के रहने वाले दीपक प्रजापति और उनकी बहन हुई घायल। NH-92 पर हुआ हादसा
शराब माफिया पर भिण्ड पुलिस का बड़ा हल्लाबोल
भिण्ड - उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश की सीमा में घुसे दो ओपी एल्कोहल से भरे दो टैंकर पकड़े,पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की निशानदेही पर डीएसपी हेडक्वार्टर मोतीलाल कुशवाहा की बरोही थानांतर्गत कार्यवाही, दोनों टैंकरों में 60 हजार लीटर से अधिक ओपी, आबकारी टीम और पुलिस मौके पर, कार्यवाही जारी
रविवार, 10 जनवरी 2021
शनिवार, 9 जनवरी 2021
और कर दिया कमाल , 8 जनवरी को होने वाले बड़े कार्यक्रम की खबर 8 जनवरी की शाम को हुई रिलीज , जय हो जनसंपर्क कार्यालय भिंड .....
सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करें, जिले में नवाचार के कार्य करें
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण विकास विभाग मे...

-
अहमदाबाद । 19लाख के ई बैलेट फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी और जालसाजी कांड के मुख्य (की अभियुक्त - अभी छानबीन चल रही है ) अभियुक्त चांदखेड़ा का प्रश...
-
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समाधान ऑनलाइन के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों की लंबित समस्याओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा समाधान करवाय...
-
आदिम-जाति कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री मदद योजना के नियमों की कुछ कण्डिकाओं में संशोधन किये हैं। इस संबंध में विभाग ने आदेश भी जारी किये है...
