कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल के निर्देशन में जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री भानु प्रजापति ने लोक सेवा केंद्र मेहगांव का औचक निरीक्षण किया एवं प्रदाय की जा रही लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम की समीक्षा की।
जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री भानु प्रजापति ने लोक सेवा केंद्र पर दर्ज हो रहे शस्त्र रिन्यू लाइसेंस के आवेदनों की समीक्षा की। सभी को आर्म्स शाखा में समय सीमा में जमा करने के निर्देश दिए। समाधान एक दिवस की समीक्षा में प्राधिकृत अधिकारी, जेएसओ मेहगांव अनुपस्थित पाए गए एवं कोई भी आवेदन का निराकारण ना होने से आवेदको को हुई असुविधा के लिऐ एसडीएम मेहगांव एवं अध्यक्ष लोक सेवा केन्द्र निगरानी समिति को पत्र लिखा एवं जॉच करने को कहा।
केन्द्र में उपस्थित ऑपरेटर के शासन निर्धारित ड्रेस कोड में ना होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने केंद्र संचालक को तीन दिवस में अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्राधिकृत अधिकारी के कार्यालय में व्यवस्था ना होने, एलईडी पर शासन योजनाओं का प्रचार प्रसार ना करने, परिसर में सीसीटीवी कैमरा ना चलने एवं साफ सफाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं आरएफपी अनुबंध के पालन ना करने पर कार्यवाही हेतु चेतावनी दी। साथ ही लोक सेवा केन्द्र पर आधार पंजीयन की कार्यवाही शीघ्र करने को कहा।
This is Official Page of Gwalior Time Live For Official Bhind News By ग्वालियर टाइम्स लाइव http://www.gwaliortimeslive.com , www,gwaliortimes.in C.E.O. & Principal Editor Narendra Singh Tomar "Anand" Advocate Regd H.Q. 42 -43 Gandhi Colony Morena . M.P Whatsapp : 9425738101 & 7000998037 E Mail Your News : nnyamorena@yahoo.co.in E Mail Administration : admin@gwaliortimeslive.com & admin@gwaliortimes.in
शुक्रवार, 8 जनवरी 2021
जिला प्रबंधक ने लोकसेवा केन्द्र मेहगांव का किया औचक निरीक्षण
मृत्यु भोज को बढ़ावा देगी सरकार , अब मृत्युभोज के लिये मिलेगी सरकारी इमदाद , एक क्विंटल गेंहू फ्री मिलेगा, मुख्यमंत्री मदद योजना के नियमों में संशोधन विभाग ने जारी किये आदेश
आदिम-जाति कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री मदद योजना के नियमों की कुछ कण्डिकाओं में संशोधन किये हैं। इस संबंध में विभाग ने आदेश भी जारी किये हैं।
संशोधन के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा क्रय की गई सामग्री को अब ग्राम पंचायत सचिव प्राप्त कर स्टॉक पंजी में संधारित किया जायेगा। ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम में अनुसूचित-जनजाति के परिवार में सामाजिक संस्कारों के कार्यक्रम के लिये उक्त सामग्री संबंधित परिवार को निरूशुल्क उपयोग के लिये उपलब्ध कराई जायेगी। किये गये संशोधन के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सामग्री प्रदाय किये जाने की जानकारी संधारित करने के लिये एक पंजी तैयार की जायेगी। उक्त पंजी में समय-समय पर जिस परिवार को उपयोग के लिये सामग्री दी जायेगी, उसका विवरण पंजी में लिखा जायेगा।मध्यप्रदेश के विभिन्न जन-जातीय समुदाय में जन्म, मृत्यु आदि संस्कारों पर उत्सव करने की परम्परा रही है। इन अवसरों पर सामाजिक भोज का आयोजन परम्परागत रूप से किया जाता रहा है। ऐसे अवसरों पर निर्धनता के कारण कई जन-जातीय परिवार भोज आदि की व्यवस्था में कठिनाई का सामना करते हैं। कई मौकों पर उन्हें ऋणग्रस्तता का सामना करना पड़ता है। जन-जातीय परिवारों को इस समस्या से मुक्त करने के लिये राज्य सरकार ने प्रदेश के 89 जन-जातीय विकासखण्डों में मदद योजना संचालित की है। योजना के अंतर्गत बच्चे का जन्म होने पर उत्सव के लिये 50 किलो अनाज (गेहूँ अथवा चावल) और मृत्यु होने पर भोज के लिये एक क्विंटल अनाज संबंधित परिवार को निर्धारित दर पर उचित मूल्य की दुकान से उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में सामूहिक भोज के अवसर पर खाना पकाने के लिये बर्तन आदि व्यवस्था के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत के माध्यम से संबंधित ग्राम को 25 हजार रुपये के बर्तन उपलब्ध करवाये गये हैं।
दतिया और भिंड के उर्वरक विक्रय केंद्र जल्दी चालू करें : राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह
एमपी एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा स्वीकृत किए गए दतिया और भिंड के उर्वरक विक्रय केंद्रों को शीघ्र शुरू किया जाए। उर्वरकों की किसानों को उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निगम द्वारा उर्वरक विक्रय केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। केंद्रों को जल्द से जल्द चालू करें। उद्यानिकी, खाद्य-प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री एवं कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री भारत सिंह कुशवाह ने आज कारपोरेशन के संचालक मंडल की कारपोरेशन के मुख्यालय में आयोजित बैठक में यह बात कही।
राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि नसरुल्लागंज, श्योपुर में केंद्र शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दतिया और भिंड में स्वीकृत किए गए उर्वरक विक्रय केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर शीघ्र शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।बैठक में कारपोरेशन के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, एमडी एमपी एग्रो श्री श्रीकांत बनोठ और संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर चांदिल ने जारी किये लोक सेवा केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस
गत 06 जनवरी 2021 को लोक सेवा निगरानी समिति की बैठक के उपरांत प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने प्रभारी अधिकारी लोकसेवा श्री उदय सिंह सिकरवार के प्रतिवेदन पर 181 सीएम हेल्पलाइन में लंबित केन्द्रों की शिकायतें एवं डायरेक्ट लोक सेवा प्रबंधन एवं एसडीएम कार्यालय में प्राप्त हुई शिकायतों पर संबंधित केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने आवेदक श्री महेश सिंह, ग्राम सुकांड की खसरा की नकल ना लेने संबंधी शिकायत पर लोक सेवा केंद्र गोरमी के संचालक को, आवेदक श्री रामवीर सिंह की शिकायत 01 जनवरी 2021 के संज्ञान लेते हुए आवेदन दर्ज ना करने पर लोक सेवा केन्द्र संचालक रौन को, आवेदक श्री राधेश्याम उपाध्याय की शिकायत 31 दिसम्बर 2020, ऋण पुस्तिका के आवेदन पर रसीद उपलब्ध ना करवाने एवं आवेदन मूलतः वापस करने पर लोक सेवा केन्द्र संचालक गोहद को, आवेदक श्री अनुराग शर्मा की शिकायत 31 दिसम्बर 2020 समाधान एक दिवस में आय प्रमाण पत्र का आवेदन दर्ज ना करने एवं रसीद उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में लोक सेवा केन्द्र भिंड ग्रामीण के संचालक को, वायरल वीडियो जिसमे लोक सेवा केंद्र लहार पर लाइट की व्यवस्था ना होने एवं पैसे लेने संबंधी वीडियो प्रभारी कलेक्टर श्री चांदिल को प्राप्त हुआ था जिसके तहत लोक सेवा केंद्र संचालक लहार को, प्राधिकृत अधिकारी, लोक सेवा केन्द्र मेहगांव एवं सीएमओ श्री सियाषरण यादव के प्रतिवेदन 30 दिसम्बर 2020 जिसमे लोक सेवा केंद्र पर कम्प्यूटर सिस्टम खराब होने एवं अन्य व्यवस्थाओं की शिकायत की गई थी का संज्ञान लेते हुए लोक सेवा केन्द्र मेहगांव के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी से समक्ष में उपस्थित होकर 3 दिवस में जवाब देने हेतु निर्देषित किया है। जवाब ना देने एवं संतोषजनक ना होने पर आरएफपी अनुबंध की निहित शर्तों अनुसार कार्यवाहीं करने की चेतावनी दी है।मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें
मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...
-
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल 2021 के अवसर पर ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व जिला पंचायतों को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ...
-
पत्ते पत्ते पर लिखा है उस प्रभु का नाम , हर बॉडी और हर डेड बॉडी पर लिखा है कोरोना के खाने का नाम , तेरे हर अंग पर भी लिखा है मरों को लूटने...