शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

कलेक्टर चांदिल ने जारी किये लोक सेवा केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस

 गत 06 जनवरी 2021 को लोक सेवा निगरानी समिति की बैठक के उपरांत प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने प्रभारी अधिकारी लोकसेवा श्री उदय सिंह सिकरवार के प्रतिवेदन पर 181 सीएम हेल्पलाइन में लंबित केन्द्रों की शिकायतें एवं डायरेक्ट लोक सेवा प्रबंधन एवं एसडीएम कार्यालय में प्राप्त हुई शिकायतों पर संबंधित केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

    प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने आवेदक श्री महेश सिंह, ग्राम सुकांड की खसरा की नकल ना लेने संबंधी शिकायत पर लोक सेवा केंद्र गोरमी के संचालक को, आवेदक श्री रामवीर सिंह की शिकायत 01 जनवरी 2021 के संज्ञान लेते हुए आवेदन दर्ज ना करने पर लोक सेवा केन्द्र संचालक रौन को, आवेदक श्री राधेश्याम उपाध्याय की शिकायत 31 दिसम्बर 2020, ऋण पुस्तिका के आवेदन पर रसीद उपलब्ध ना करवाने एवं आवेदन मूलतः वापस करने पर लोक सेवा केन्द्र संचालक गोहद को, आवेदक श्री अनुराग शर्मा  की शिकायत 31 दिसम्बर 2020 समाधान एक दिवस में आय प्रमाण पत्र का आवेदन दर्ज ना करने एवं रसीद उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में लोक सेवा केन्द्र भिंड ग्रामीण के संचालक  को, वायरल वीडियो जिसमे लोक सेवा केंद्र लहार पर लाइट की व्यवस्था ना होने एवं पैसे लेने संबंधी वीडियो प्रभारी कलेक्टर श्री चांदिल को प्राप्त हुआ था जिसके तहत लोक सेवा केंद्र संचालक लहार को, प्राधिकृत अधिकारी, लोक सेवा केन्द्र मेहगांव एवं सीएमओ श्री सियाषरण यादव के प्रतिवेदन 30 दिसम्बर 2020 जिसमे लोक सेवा केंद्र पर कम्प्यूटर सिस्टम खराब होने एवं अन्य व्यवस्थाओं की शिकायत की गई थी का संज्ञान लेते हुए लोक सेवा केन्द्र मेहगांव के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी से समक्ष में उपस्थित होकर 3 दिवस में जवाब देने हेतु निर्देषित किया है। जवाब ना देने एवं संतोषजनक ना होने पर आरएफपी अनुबंध की निहित शर्तों अनुसार कार्यवाहीं करने की चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...