गुरुवार, 7 जनवरी 2021

स्वच्छता संदेश देने हेतु रंगोली सजाकर किया जागरूक

जिला चिकित्सालय भिण्ड में कायाकल्प अभियान के तहत प्रतिदिन मेरा अस्पताल नम्बर 01 हेतु सांस्कृतिक प्रतिक्रियाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला चिकित्सालय में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा रंगोली सजाकर स्वच्छता का संदेश आम जनसामान्य को दिया। उक्त सुसज्जित रंगोली में कचड़ा प्रबंधन थीम को प्रदर्शित किया गया जिसमें गीले कचड़े एवं सूखे कचड़े का प्रबंधन करना समझाया गया।
    जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन, सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. देवेश शर्मा, के मार्गदर्शन में उक्त रंगोली को सजाया गया जिसमें श्रीमती रीना यादव, सुनीता, अंकिता, वीरू, असलम, सीताराम, रवि, सुरेन्द्र, बृजेश आदि कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि इस तरह से रंगोली सजाकर स्वच्छता संदेश आम जनसामान्य से सीधे संबंध स्थापित करेगा, जो कि सराहनीय है।
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...