मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

आनलाइन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये होगी 12 दिसंबर शनिवार को नेशनल लोक अदालत - उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति

 


शहीद सैनिकों को याद करते हुए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मना

देश की रक्षा आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी कार्यवाहियों एवं प्राकृतिक आपदाओं के समय कर्तव्य पालन करते हुए हजारों सैनिक शहीद हो जाते है ऐसे सैनिकों को स्मरण करने और देश कि जनता का अपने सैनिकों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए प्रति वर्ष 07 दिसंबर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है।  
    कोरोना महामारी कोविड 19 की गाइडलाईन का पालन करते हुए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों कैप्टन देवेन्द्र सिंह तोमर (से०नि०) कल्याण संयोजक, सूबेदार राम बक्श, कार्यालय अधीक्षक, श्रीमती रूचि भदौरिया, सहायक श्रेणी दो के द्वारा कार्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन को झण्डा लगाकर शहीद सैनिकों को याद करते हुए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। 

जिला न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 12 दिसंबर, 2020 को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत का प्रचार वाहन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री गजेन्द्र सिंह के निर्देशन अनुसार अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री सुनील दण्डौतिया द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

कार्यालय प्रमुख सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता पर लेकर, उनका निराकरण कराना सुनिश्चित करें-कलेक्टर

 
कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाईन, समाधान एक दिवस एवं समय सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए विभिन्न निर्देश जारी किए।  साथ ही प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को पटवारी/पंचायत सचिव अपने अपने हल्के क्षेत्र में बैठना सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, संयुक्त कलेक्टर श्री इकबाल मोहम्मद, एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदयसिंह सिकरवार, मेहगांव श्री ब्रजबिहारी श्रीवास्तव, गोहद श्री शुभम शर्मा, लहार श्री आरबी प्रजापति सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने बैठक में समस्त राजस्व अधिकारियों एवं कार्यालय प्रमुखो को निर्देश दिए कि सप्ताह में प्रति सोमवार एवं गुरूवार अपने-अपने हल्के क्षेत्र में समस्त पटवारी/ग्राम पंचायत सचिव/ रोजगार सहायक तथा अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित विभागो के मैदारी स्तर के अधिकारी/कर्मचारी उक्त कैम्पो में उपस्थित रहेंगे। उक्त कैम्प में ग्रामीणजनो की राजस्व संबंधी, जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पात्र हितग्राहियों को लाभ दिए जाने से संबंधित इत्यादि समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराना सुनिश्चित कराऐं। साथ ही पात्र/ जरूरतमंद हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही संबंधित विभाग आपसी समन्वय से पूर्ण कराऐं। सभी जिला प्रमुख नियत दिवसों में उक्त ग्रामों का भ्रमण सुनिश्चित करें और यह भी देखे कि उक्त कैम्पों में पटवारी/पंचायत सचिव अनुपस्थित तो नहीं है।
    कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि उनके यहां एल-1 पर जितनी भी शिकायते लंबित है, उनका तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करे। जिस विभाग द्वारा शिकायतो के निराकरण में लापरवाही बरती जाएगी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री रावत ने कहा कि पात्रता पर्ची के लिए जो व्यक्ति पात्र है उसको तत्काल पात्रत पर्ची जारी करने की कार्यवाही की जाए।  
    कलेक्टर ने स्ट्रीट वेंडर योजना की भी समीक्षा कर नगरीय निकायो एवं जनपद पंचायतों को इस योजना का भी सही क्रियान्वयन कर लक्ष्यपूर्ति समय से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम के 15 बिन्दुओ पर सभी विभाग प्राथमिकता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विभागो के पास लोक सम्पत्ति है, की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मिलावट से मुक्ति अभियान के अन्तर्गत मिलावटखोरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। समाधान एक दिवस एवं समय सीमा पत्रों की समीक्षा कर संवंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।
    कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी/ कर्मचारी मास्क आवश्यक रूप से पहने साथ ही अपने कार्यालयों में सभी अधिकारी/कर्मचारी भी मास्क आवश्यक रूप से पहने साथ ही कार्यालय में आने वाले अन्य व्यक्तियों एवं आमजन को भी मास्क/कपड़ा/साफी लगाकर ही कार्यालय में आने को कहें। उन्होंने मुख्यमंत्री संबल योजना, समाधान ऑनलाईन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जनसुनवाई, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोको-टोको अभियान चलाऐं।

12 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु बीमा कंपनी के अधिवक्तागण एवं अधिकारीगणो की बैठक सम्पन्न

 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री गजेन्द्र सिंह के द्वारा 12 दिसम्बर 2020 को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु बीमा कंपनी के अधिवक्तागण एवं अधिकारीगण की बैठक आयोजित की गई। उक्त आयोजित बैठक में लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु संबंधितों से विस्तृत रूप से चर्चा कर उन्हें नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील दण्डौतिया अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड उपस्थित रहे।

लोक सेवा प्रबंधन विभाग की समीक्षा 11 दिसम्बर को, मंत्री अरविंद भदोरिया करेंगें

  सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 11 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से मंत्रालय स्थित कक्ष में लोक सेवा प्रबंधन विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।

    इस दौरान बैठक में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप में विभाग हेतु निर्धारित कार्य एवं कार्यवाही, विभाग द्वारा विगत 6 माह में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा विभाग की आगामी दिनों की कार्ययोजना पर भी चर्चा करेंगे। मंत्री डॉ. भदौरिया वर्ल्ड बैंक परियोजना एवं विभाग अन्तर्गत संचालित परियोजना/योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...