कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाईन, समाधान एक दिवस एवं समय सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए विभिन्न निर्देश जारी किए। साथ ही प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को पटवारी/पंचायत सचिव अपने अपने हल्के क्षेत्र में बैठना सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, संयुक्त कलेक्टर श्री इकबाल मोहम्मद, एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदयसिंह सिकरवार, मेहगांव श्री ब्रजबिहारी श्रीवास्तव, गोहद श्री शुभम शर्मा, लहार श्री आरबी प्रजापति सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने बैठक में समस्त राजस्व अधिकारियों एवं कार्यालय प्रमुखो को निर्देश दिए कि सप्ताह में प्रति सोमवार एवं गुरूवार अपने-अपने हल्के क्षेत्र में समस्त पटवारी/ग्राम पंचायत सचिव/ रोजगार सहायक तथा अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित विभागो के मैदारी स्तर के अधिकारी/कर्मचारी उक्त कैम्पो में उपस्थित रहेंगे। उक्त कैम्प में ग्रामीणजनो की राजस्व संबंधी, जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पात्र हितग्राहियों को लाभ दिए जाने से संबंधित इत्यादि समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराना सुनिश्चित कराऐं। साथ ही पात्र/ जरूरतमंद हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही संबंधित विभाग आपसी समन्वय से पूर्ण कराऐं। सभी जिला प्रमुख नियत दिवसों में उक्त ग्रामों का भ्रमण सुनिश्चित करें और यह भी देखे कि उक्त कैम्पों में पटवारी/पंचायत सचिव अनुपस्थित तो नहीं है।
कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि उनके यहां एल-1 पर जितनी भी शिकायते लंबित है, उनका तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करे। जिस विभाग द्वारा शिकायतो के निराकरण में लापरवाही बरती जाएगी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री रावत ने कहा कि पात्रता पर्ची के लिए जो व्यक्ति पात्र है उसको तत्काल पात्रत पर्ची जारी करने की कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर ने स्ट्रीट वेंडर योजना की भी समीक्षा कर नगरीय निकायो एवं जनपद पंचायतों को इस योजना का भी सही क्रियान्वयन कर लक्ष्यपूर्ति समय से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम के 15 बिन्दुओ पर सभी विभाग प्राथमिकता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विभागो के पास लोक सम्पत्ति है, की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मिलावट से मुक्ति अभियान के अन्तर्गत मिलावटखोरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। समाधान एक दिवस एवं समय सीमा पत्रों की समीक्षा कर संवंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी/ कर्मचारी मास्क आवश्यक रूप से पहने साथ ही अपने कार्यालयों में सभी अधिकारी/कर्मचारी भी मास्क आवश्यक रूप से पहने साथ ही कार्यालय में आने वाले अन्य व्यक्तियों एवं आमजन को भी मास्क/कपड़ा/साफी लगाकर ही कार्यालय में आने को कहें। उन्होंने मुख्यमंत्री संबल योजना, समाधान ऑनलाईन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जनसुनवाई, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोको-टोको अभियान चलाऐं।
This is Official Page of Gwalior Time Live For Official Bhind News By ग्वालियर टाइम्स लाइव http://www.gwaliortimeslive.com , www,gwaliortimes.in C.E.O. & Principal Editor Narendra Singh Tomar "Anand" Advocate Regd H.Q. 42 -43 Gandhi Colony Morena . M.P Whatsapp : 9425738101 & 7000998037 E Mail Your News : nnyamorena@yahoo.co.in E Mail Administration : admin@gwaliortimeslive.com & admin@gwaliortimes.in
मंगलवार, 8 दिसंबर 2020
कार्यालय प्रमुख सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता पर लेकर, उनका निराकरण कराना सुनिश्चित करें-कलेक्टर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें
मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...
-
मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...
-
जातिवाद की नाव में अफसर नेता और मीडिया हुये सवार , जब यू नहीं तो यूं सही डकरा डकरा ढरका रहे सरकार चम्बल का मुरैना जिला फिर बना जातिवादी ...
-
सायबर कानून की लागू होने वाली धारायें , जो आप पर असर डालतीं हैं जानना जरूरी है आपके लिये , पुलिस न लिखे एफ आई आर तो क्या करें हमारे कानू...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।