शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

भिंड जिले में पंचायतों और नगरीय निकायों के चुनाव हेतु रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन 2020-21 के सुचारू रूप से संचालन हेतु नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 12 (3) नियम 13 एवं 14 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले की नगर पालिका/नगर परिषद के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने नगर पालिका परिषद भिण्ड हेतु वार्ड क्र. 1 से 39 तक कलेक्टर जिला भिण्ड रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे। वार्ड क्र. 1 से 13 तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड, 14 से 26 तक कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड, वार्ड क्र. 27 से 39 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा नगर पालिका परिषद गोहद के लिए संपूर्ण निकाय क्षेत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद को सहायक रिटर्निग ऑफिसर, नगर पालिका परिषद लहार के लिए संपूर्ण निकाय क्षेत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार को रिटर्निंग ऑफिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी सिंचाई लहार को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर परिषद फूप के लिए संपूर्ण निकाय क्षेत्र तहसीलदार अटेर को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार फूप को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर परिषद अकोडा के लिए संपूर्ण निकाय क्षेत्र तहसीलदार भिण्ड को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार ऊमरी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर परिषद रौन के लिए संपूर्ण निकाय क्षेत्र तहसीलदार रौन को रिटर्निंग ऑफिसर एवं विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी रौन को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर परिषद मिहोना के लिए संपूर्ण निकाय क्षेत्र तहसीलदार मिहोना को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रौन को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर परिषद आलमपुर के लिए संपूर्ण निकाय क्षेत्र तहसीलदार लहार को रिटर्निंग ऑफिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग लहार को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर परिषद दबोह के लिए संपूर्ण निकाय क्षेत्र सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख भिण्ड को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार लहार को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर परिषद मौ के लिए संपूर्ण निकाय क्षेत्र तहसीलदार मौ को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार गोहद को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर परिषद गोरमी के लिए संपूर्ण निकाय क्षेत्र तहसीलदार गोरमी को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार मेहगांव को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर परिषद मेहगांव के लिए संपूर्ण निकाय क्षेत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव को रिटर्निग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार मेहगांव को सहायक रिटर्निग ऑफिसर, नगर परिषद मालनपुर के लिए संपूर्ण निकाय क्षेत्र तहसीलदार गोहद को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार एण्डोरी को सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

तीन व्यक्तियों को 45 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान योजनान्तर्गत 03 व्यक्तियों को विभिन्न प्रयोजनार्थ 45 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए गए है।

   संयुक्त कलेक्टर श्री इकबाल मोहम्मद ने बताया कि जिन व्यक्तियों को मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उनमे मृतक श्री रीतेष पुत्र श्री जसमंत निवासी खेरियारायजू गोहद के वारिस पिता श्री जसमंत पुत्र श्री छोटेलाल निवासी खेरियारायजू को 15 हजार रूपए, मृतक श्री सुल्तान पुत्र भरोसी निवासी खेरियारायजू गोहद के वारिस पिता श्री भरोसी पुत्र श्री लक्ष्मण निवासी खेरियारायजू गोहद को 15 हजार रूपए एवं मृतक श्री शैलेन्द्र पुत्र श्री मायाराम निवासी खेरियारायजू गोहद के वारिस पिता श्री मायाराम पुत्र श्री रामरतन निवासी खेरियारायजू को 15 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है।

नगर परिषद रौन एवं मालनपुर के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही आज

 नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार भिण्ड जिला अन्तर्गत नवगठित नगर परिषद रौन एवं मालनपुर के प्रथम वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा ’’क’’ एवं उसके अन्तर्गत बनाए गए नियम म.प्र.नगर पालिका/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछडा वर्ग तथा महिलाओं के लिए वार्डो की आरक्षण की कार्यवाही नियम 1994 के नियम 3 (4) एवं उप नियम (1),(2) तथा (3) के प्रावधान अनुसार 20 नवम्बर 2020 को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय भिण्ड के सभागार में दोपहर 12 बजे से कलेक्टर द्वारा की जाएगी।

नगरपालिका और पंचायत स्थानीय निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 20 नवम्बर को

 मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिये "नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया तथा जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना" पर 20 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा।

   प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) और निर्वाचन अधीक्षक (स्थानीय निर्वाचन) को उपस्थित रहना अनिवार्य है। आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिले के नगर पालिका एवं जनपद स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...