विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा 13-गोहद (अजा) की मतगणना हेतु सामान्य प्रेक्षक श्री मृत्युंजय कुमार वर्णवाल (प्रेक्षक कोड-जी-25993) को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि नियुक्त सामान्य पे्रक्षक मतगणना के साथ कार्य सम्पादन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। जिन अधिकारी/कर्मचारियों की सामान्य प्रेक्षक मतगणना के साथ कार्य संपादन हेतु ड्यूटी लगाई गई है उनमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री बीएल मरकाम को लाईजिंग ऑफीसर मो.9340646078, पुलिस आरक्षक श्री बृजेष पारासर, शाउमावि हवलदार सिंह का पुरा संकुल बबेडी भिण्ड के सहायक ग्रेड-3 श्री मधुकर श्रीवास्तव, म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा.इ.एक भिण्ड के श्री सचिन कुमार विष्वकर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं शासकीय हाईस्कूल गढपारा मेहगांव के भृत्य श्री बलराम सिंह को लगाया गया है।This is Official Page of Gwalior Time Live For Official Bhind News By ग्वालियर टाइम्स लाइव http://www.gwaliortimeslive.com , www,gwaliortimes.in C.E.O. & Principal Editor Narendra Singh Tomar "Anand" Advocate Regd H.Q. 42 -43 Gandhi Colony Morena . M.P Whatsapp : 9425738101 & 7000998037 E Mail Your News : nnyamorena@yahoo.co.in E Mail Administration : admin@gwaliortimeslive.com & admin@gwaliortimes.in
शनिवार, 7 नवंबर 2020
रतनगढ माता मंदिर पर दीपावली भाई दौज को लगने वाला मेला स्थगित
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण एवं गृह मंत्रालय के आदेशानुसार प्रदेश के धार्मिक स्थलो पर मेले के आयोजन को प्रतिबंधित किया गया है एवं उच्च न्यायालय के निर्देशो के पालन में दतिया जिले के अन्तर्गत रतनगढ माता मंदिर पर दीपावली की भाई दौज को लगने वाला मेला स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड, अटेर, गोहद,मेहगांव एवं लहार, जिले की समस्त नगरीय निकाय एवं नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर अवगत करा दिया गया है।
नवगठित 18 नगर परिषदों की मतदाता-सूची बनाने का कार्यक्रम जारी
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नवगठित 18 नगर परिषदों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2020 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता-सूची एक जनवरी, 2020 की स्थिति में तैयार की जायेंगी। शहडोल जिले में नगर परिषद बकहो, भिण्ड जिले में मालनपुर, रौन, हरदा जिले में सिराली, बैतूल जिले में शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, मंदसौर जिले में भैंसोदा मण्डी, सागर जिले में बांदरी, मालथौन, उमरिया जिले में मानपुर, धार जिले में गंधवानी, खरगोन जिले में बिस्टान, बड़वानी जिले में निवाली बुजुर्ग, ठीकरी, रीवा जिले में डभौरा, अनूपपुर जिले में डोला, डूमरकछार और शिवपुरी जिले में नगर परिषद रन्नौद का गठन किया गया है।
सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का नगरपालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 21 नवम्बर, 2020 को किया जायेगा। दावे-आपत्ति केन्द्र पर दावे-आपत्ति 21 से 28 नवम्बर तक लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 5 दिसम्बर तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12 दिसम्बर, 2020 को किया जायेगा।नगरीय निकायों की मतदाता-सूची के पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी, 12 दिसम्बर को होगा मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिक निगम, मुरैना और जिला भिण्ड, शिवपुरी, गुना, देवास, छतरपुर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, धार एवं इंदौर के नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची पुनरीक्षण-2020 की स्थगित प्रक्रिया पुन: प्रारंभ की जा रही है। आयोग द्वारा इन नगरीय निकायों के फोटोयुक्त मतदाता-सूची पुनरीक्षण-2020 के लिये संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 12 दिसम्बर, 2020 को होगा।
सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि नगरपालिक निगम, मुरैना की मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये दावा आपत्ति केन्द्र पर दावे-आपत्ति 21 से 28 नवम्बर तक लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 5 दिसम्बर, 2020 तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरपालिका, वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12 दिसम्बर, 2020 को होगा।श्री सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय भिण्ड, शिवपुरी, गुना, देवास, छतरपुर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, धार एवं इंदौर के नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची पुनरीक्षण-2020 के लिये फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का नगरपालिका, वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 21 नवम्बर, 2020 को किया जायेगा। दावे-आपत्ति केन्द्रों पर दावे-आपत्ति 21 से 28 नवम्बर तक लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 5 दिसम्बर तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरपालिका, वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12 दिसम्बर, 2020 को किया जायेगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण के लिये जारी गाइडलाइन्स का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।
देवास जिले के नगरीय निकाय पीपलरांवा, टोंकखुर्द, बागली, सोनकच्छ, भौंरासा, हाटापिपल्या, करनावद, भिण्ड जिले के मिहोना, लहार, दबोह, आलमपुर, शिवपुरी जिले की पिछोर, गुना जिले के गुना, आरोन, छतरपुर जिले की छतरपुर, महाराजपुर, राजगढ़ जिले के ब्यावरा, सुठालिया, आगर-मालवा जिले के आगर-मालवा, बड़ोद, कानड़, सुसनेर, सोयतकलां, बड़ागाँव, उज्जैन जिले के नागदा, धार जिले के बदनावर और इंदौर जिले के राऊ, हातोद, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, महूगाँव, मानपुर और सांवेर की मतदाता-सूची का पुनरीक्षण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें
मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...
-
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल 2021 के अवसर पर ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व जिला पंचायतों को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ...
-
मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...