संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा ग्राम पिडौरा वार्ड क्र.14 तहसील भिण्ड, ग्राम मानिकपुरा तहसील मेहगांव, वार्ड क्र.15 झांसी मोहलला चोर गली भिण्ड, वार्ड बरही तहसील भिण्ड, ग्राम बलारपुरा तहसील अटेर, ग्राम दतावली तहसील अटेर एवं ग्राम बरथरा तहसील गोहद को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया ग्राम पिडौरा वार्ड क्र.14 तहसील भिण्ड, ग्राम मानिकपुरा तहसील मेहगांव, वार्ड क्र.15 झांसी मोहलला चोर गली भिण्ड, वार्ड बरही तहसील भिण्ड, ग्राम बलारपुरा तहसील अटेर, ग्राम दतावली तहसील अटेर एवं ग्राम बरथरा तहसील गोहद में विगत 14 दिवस में कोई कोरोना पोजिटिव केस प्राप्त नहीं होने संबंधी तथ्य की पुष्टि के अनुसार घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन ग्राम पिडौरा वार्ड क्र.14 तहसील भिण्ड, ग्राम मानिकपुरा तहसील मेहगांव, वार्ड क्र.15 झांसी मोहलला चोर गली भिण्ड, वार्ड बरही तहसील भिण्ड, ग्राम बलारपुरा तहसील अटेर, ग्राम दतावली तहसील अटेर एवं ग्राम बरथरा तहसील गोहद को कंटेनमेंट झोन को मुक्त किया जाता है।This is Official Page of Gwalior Time Live For Official Bhind News By ग्वालियर टाइम्स लाइव http://www.gwaliortimeslive.com , www,gwaliortimes.in C.E.O. & Principal Editor Narendra Singh Tomar "Anand" Advocate Regd H.Q. 42 -43 Gandhi Colony Morena . M.P Whatsapp : 9425738101 & 7000998037 E Mail Your News : nnyamorena@yahoo.co.in E Mail Administration : admin@gwaliortimeslive.com & admin@gwaliortimes.in
गुरुवार, 5 नवंबर 2020
विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में हुआ 70.27 प्रतिशत मतदान
विधानसभा उप निर्वाचन में 2020 में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में 70.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 73.18 और महिला मतदाताओं ने 66.98 प्रतिशत मतदान किया।
मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4-जौरा में 70.65 प्रतिशत मतदान हुआ,जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 71.74 एवं महिला मतदाताओं ने 69.37, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 सुमावली में 69.31 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 72.29 एवं महिला मतदाताओं ने 65.67, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना में 57.83 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 61.12 एवं महिला मतदाताओं ने 53.81, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7-दिमनी में 60.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 64.75 एवं महिला मतदाताओं ने 56.25, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्बाह में 54.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 57.60 एवं महिला मतदाताओं ने 50.47, भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 61.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 63.75 एवं महिला मतदाताओं ने 57.91, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में 54.49 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 58.19 एवं महिला मतदाताओं ने 50.05, ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर में 56.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 58.07 एवं महिला मतदाताओं ने 54.02, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-ग्वालियर पूर्व में 48.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 51.86 एवं महिला मतदाताओं ने 43.84, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-डबरा में 66.72 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 71.30 एवं महिला मतदाताओं ने 61.55, दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21-भांडेर में 71.32 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 75 एवं महिला मतदाताओं ने 67.09, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23-करेरा में 73.67 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 77 एवं महिला मतदाताओं ने 69.78, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-पोहरी में 76.11 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 77.67 एवं महिला मतदाताओं ने 74.29, गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28-बमौरी में 78.92 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 82.55 एवं महिला मतदाताओं ने 74.98, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32-अशोकनगर में 75.24 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 80.27 एवं महिला मतदाताओं ने 69.61 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34-मुंगावली में 77.42 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 81.21 एवं महिला मतदाताओं ने 73.08 प्रतिशत मतदान किया।सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37-सुरखी में 73.72 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 76.85 एवं महिला मतदाताओं ने 70.01, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा में 69.53 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 73.15 एवं महिला मतदाताओं ने 65.31, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर में 73.28 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 75.67 एवं महिला मतदाताओं ने 70.78, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सॉची में 72.42 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 75.83 एवं महिला मतदाताओं ने 68.53, राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्यावरा में 81.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 85.68 एवं महिला मतदाताओं ने 77.56, आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166-आगर में 83.77 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 87.18 एवं महिला मतदाताओं ने 80.16, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्या में 83.56 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 86.51 एवं महिला मतदाताओं ने 80.43, खण्डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 77.88 एवं महिला मतदाताओं ने 74.31, बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में 75.86 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 77.19 एवं महिला मतदाताओं ने 74.48, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में 83.48 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 86.57 एवं महिला मतदाताओं ने 80.38, इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211-सांवेर में 78 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 81.29 एवं महिला मतदाताओं ने 74.55, और मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा में 82.61 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 85.56 एवं महिला मतदाताओं ने 79.52 प्रतिशत मतदान किया।
एक्जिट पोल पर 7 नवम्बर सायं 6:30 बजे तक प्रतिबंध
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा एग्जिट पोल आयोजित करने और इसके परिणाम के प्रकाशन एवं प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रसार करने पर 3 नवम्बर को प्रात: 6 बजे से प्रतिबंध लगाया गया है जो 7 नवम्बर, 2020 को सायं 6:30 बजे तक जारी रहेगा।
उप निर्वाचन वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों में : विधानसभा निर्वाचन 2018 में 72.93 और लोकसभा निर्वाचन 2019 में 66.22 प्रतिशत मतदान हुआ
प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा निर्वाचन 2018 में 72.93 और लोकसभा निर्वाचन 2019 में 66.22 प्रतिशत मतदान हुआ था।
विधानसभा निर्वाचन 2018 में इन 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा। जौरा में 72.3, सुमावली में 71.83, मुरैना में 63.92, दिमनी में 70.34, अम्बाह में 59.32, मेहगांव में 63.82, गोहद में 59.33, ग्वालियर में 63.37, ग्वालियर पूर्व में 58.18, डबरा में 68.64, भांडेर में 69.55, करेरा में 73.62, पोहरी में 75.92, बमौरी में 79.63, अशोकनगर में 74.46, मुंगावली में 75.02 प्रतिशत, सुरखी में 75.77, मलहरा में 72.13, अनूपपुर में 76.63, सॉची में 75.37, ब्यावरा में 80.78, आगर में 83.11, हाटपिपल्या में 85.57, मांधाता में 78.98, नेपानगर में 77.77, बदनावर में 86.14, सांवेर में 80.97 और सुवासरा में 82.67 प्रतिशत मतदान हुआ था।इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन 2019 में इन 28 विधानसभा क्षेत्रों मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा। जौरा में 56.88, सुमावली में 55.36, मुरैना में 56.32, दिमनी में 57.04, अम्बाह में 58.11, मेहगांव में 50.72, गोहद में 50.36, ग्वालियर में 58.53, ग्वालियर पूर्व में 54.83, डबरा में 63.85, भांडेर में 61.92, करेरा में 63.56, पोहरी में 66.50, बमौरी में 74.56, अशोकनगर में 72.43, मुंगावली में 70.22, सुरखी में 63.06, मलहरा में 66.27, अनूपपुर में 74.05, सॉची में 69.63, ब्यावरा में 73.72, आगर में 80.22, हाटपिपल्या में 81.89, मांधाता में 76.04, नेपानगर में 79.16, बदनावर में 82.94, सांवेर में 78.02 और सुवासरा में 78.62 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें
मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...
-
मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...
-
जातिवाद की नाव में अफसर नेता और मीडिया हुये सवार , जब यू नहीं तो यूं सही डकरा डकरा ढरका रहे सरकार चम्बल का मुरैना जिला फिर बना जातिवादी ...
-
सायबर कानून की लागू होने वाली धारायें , जो आप पर असर डालतीं हैं जानना जरूरी है आपके लिये , पुलिस न लिखे एफ आई आर तो क्या करें हमारे कानू...