मंगलवार, 5 जनवरी 2021

जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर ने सुनी 55 आवेदको की फरियाद

प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई कलेक्ट्रेट परिसर के सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में आयोजित की गई। जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर ने 55 आवेदको की गंभीर होकर फरियाद सुनी। जनसुनवाई कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याऐं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
    प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल के समक्ष जनसुनवाई कार्यक्रम में राजकुमार शर्मा  निवासी ग्राम पोस्ट मछण्ड ने महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भिण्ड द्वारा उपार्जन केन्द्र मछण्ड पर 2018 में 117 क्विंटल गेहूं का विक्रय किया गया था, उसका भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ है श्रीमान जी मेरा गेहूं के विक्रय का भुगतान कराए, श्रीकृष्ण पुत्र पोथीराम एवं मजरा रामनगर अटेर निवासीगण ने आवेदन में बताया कि ग्राम व मौजा रामनगर ग्राम पंचायत शुक्लपुरा तहसील अटेर में शासकीय भूमि चरनोई पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर वहां से पेड भी काट लिए है। प्रशासन के अमले द्वारा इसकी जांच कर चरनोई भूमि को मुक्त कर एवं पेड काटने संबंधी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निवेदन किया। जिस पर प्रभारी कलेक्टर ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    दीपू सिंह राजावत निवासी सुल्तान सिंह का पुरा मौजा वाराखुर्द ने बताया कि मेरे गांव में पुराना बोर खराब हो गया है और उसमें पानी नहीं निकल रहा है जिससे शासकीय हैण्डपंप के खनन कराना है हैण्डपंप लगाने के लिए सब इंजीनियर एवं ईई पीएचई के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। हम ग्रामीणजन पानी के लिए परेशान है। मेरे गांव में शासकीय हैण्डपंप लगाने एवं सब इंजीनियर तथा ईई पीएचई के खिलाफ कार्यवाही कर हैण्डपंप लगाया जाए, जिससे पानी की समस्या से निजात मिल सके। प्रभारी कलेक्टर के समक्ष प्रमोद सिंह पुत्र विसम्बर सिंह निवासी गजराज सिंह का पुरा बाराखुर्द ने बताया कि जनकसिंह, अरविन्द सिंह उर्फ लला, राजूसिंह पुत्रगण भारत सिंह ग्राम गजराज सिंह का पुरा द्वारा शासकीय सर्वे क्र.901 पर अतिक्रमण कर फसल उगाई जा रही है एवं शासकीय जमीन पर लगे पेड भी काट लिए गए है। शासकीय जमीन का सर्वे क्र901 को अतिक्रमण से मुक्त कर उन पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए। बालमुकुन्द पुत्र छोटेलाल निवासी बिरगंवा ने बतया कि मेरे पास घर नहीं है श्रीमान जी मेरे लिए प्रधानमंत्री आवास या मुख्यमंत्री योजना से आवास स्वीकृत कराने की कृपा करें। प्रभारी कलेक्टर ने सभी आवेदनो को संबंधित अधिकारियों को आवेदनांे को सुपुर्द कर आवेदन अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल को जनसुनवाई में पोरदार सिंह बघेल निवासी निरंजन सिंह का पुरा बबेडी ने बताया कि मुझे उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न व गेहूं नहीं दिया जा रहा है। मुझे खाद्यान्न दिलाया जाए। कुसुमाबाई पत्नी सरदार सिंह जाटव ग्राम केशवपुरा गोहद ने बताया कि मेरी मॉं रमकाबाई की मृत्यु हो चुकी है। शासन द्वारा मेरी मॉ को जमीन का पट्टा दिया गया था मेरी जमीन के पट्टे का नामांतरण कर मेरे नाम किया जाए। पुत्तू सिंह पुत्र मातादीन जाटव निवासी केशवपुरा मौ तहसील मौ द्वारा बताया गया कि सहमति के आधार पर बटवारा हेतु लोकसेवा गारंटी प्रबंधन कार्यालय में आवेदन जमा करने पर भी बटवारा नहीं किया जा रहा है जिसका आज दिनांक तक नामांतरण नहीं हो पा रहा है श्रीमान जी मेरा नामांतरण कराया जाए। राधादेवी पुत्री नारायण सिंह निवासी महावीर नगर ने आवेदन में बताया कि मेरा नामांतरण हो चुका है ओर कम्प्यूटर में नामांतरण दर्ज नहीं किया जा रहा है। श्रीमती विपदा देवी पत्नी शिवपाल सिंह कुशवाह निवासी वार्ड क्र.26 भवानीपुरा भिण्ड ने आवेदन में मांग की कि मेरा विद्युत का बिल अधिक आ रहा है। मेरे घर पर लगे मीटर की खपत अनुसार मीटर का बिल संशोधित किया जाए। प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्रभारी कलेक्टर ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा आदि, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को उनके द्वारा दिए गए आवेदनों की पावती उपलब्ध कराई। 

लोक सेवा केन्द्र निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आज

 प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल की अध्यक्षता में लोक सेवा केन्द्र निगरानी समिति की समीक्षा बैठक 6 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी।

    लोकसेवा प्रबंधक श्री भानु प्रजापति ने बताया गया कि सभी लोक सेवा केन्द्रों की षिकायतो की समीक्षा की जाएगी। साथ ही 181 पर दर्ज लोक सेवा केन्द्रो की षिकायतो की समीक्षा भी होगी। समस्त सचिव एवं तहसीलदार लोक सेवा केन्द्र निगरानी समिति से केन्द्रो की व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में 7 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली समाधान ऑनलाईन में लोक सेवा विभाग की समीक्षा के पूर्व जिले की समीक्षा की जावेगी। सीएम हैल्पलाईन, लोक सेवा गारंटी तथा समाधान एक दिवस की भी समीक्षा होगी। समीक्षा बैठक में प्रभारी अधिकारी लोक सेवा एवं एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदयसिंह सिकरवार, लोक सेवा प्रबंधन, लोक सेवा प्रबंधन विभाग श्री भानु प्रजापति एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहेगे।

जिला प्रबंधक ने किया लोक सेवा केन्द्र गोहद का औचक निरीक्षण

प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल के निर्देशन में जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री भानु प्रजापति ने प्रातः 11 बजे लोक सेवा केन्द्र गोहद का औचक निरीक्षण किया। लोक सेवा केन्द्र में आवेदक श्री उपाध्याय की शिकायत, जिसमे उन्होंने लोक सेवा केंद्र द्वारा आवेदन दर्ज ना करने की शिकायत की थी उस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी कलेक्टर ने समस्त लोक सेवा केन्द्रों की जॉच के निर्देश दिए थे। लोक सेवा केन्द्र में विभाग द्वारा प्रचार प्रसार हेतु उपलब्ध करवाई गई एलईडी टीवी  बंद पाई गई।
    प्राधिकृत अधिकारी के चैंबर में आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं होना, हेल्प डेस्क फंक्शनल नहीं होने पर केंद्र इंचार्ज को चेतावनी दी साथ ही उन्होंने दो दिवस में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आवेदक श्री उपाध्याय की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पूर्व 20 दिन में आए सभी आवेदनों की जांच करते हुए, समस्त आवेदन नियमानुसार दर्ज करने के निर्देश दिए एवं आवेदकों से नए नियमानुसार रसीद पर दर्ज शुल्क ही लेने के निर्देश दिए।
    उन्होंने पेंशन का आवेदन करने आए आवेदक से बात की एवं लोक सेवा केन्द्र संचालक को तत्काल आवेदन दर्ज कर नगर पालिका तथा जनपद से समन्वय स्थापित कर समाधान एक दिवस में सेवा देने के निर्देश दिए। जांच में लोक सेवा केन्द्र पर समाधान एक दिवस हेतु प्राधिकृत अधिकारी श्रीमती पूजा तोमर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, गोहद अनुपस्थित पाई गई। जिससे आवेदकों को समय सीमा में एक दिवस तत्काल की सेवा नहीं मिल पा रही है। आरएफपी अनुबंध अनुसार काम करने के निर्देश लोक सेवा केन्द्र संचालक को दिए। साथ ही उन्होंने आयुष्मान एवं आधार सेवा जल्द शुरू करने की कार्यवाही के भी निर्देश दिए।
 

दूरदर्शन पर कक्षा 6 से 8 के शैक्षिक कार्यक्रम भी प्रारंभ

स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा 4 जनवरी 2021 से, कक्षा 6 से 8 के शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण, दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर प्रारंभ किया गया है। ये कार्यक्रम सप्ताह में छरू दिवस, सोमवार से शनिवार तक, दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर प्रसारित किए जायेंगे। जिसके तहत कक्षा आठवीं के लिए प्रात: 11 से 11:30 तक, कक्षा 7वीं के लिए 11:30 से 12 बजे एवं कक्षा छटवीं के लिए दोपहर 12 से 12:30 तक वीडियो पाठों का प्रसारण किया जायेगा।
    उल्लेखनीय है कि, स्पोकन इंग्लिश सहित कक्षा 9 एवं 11 के लिये दूरदर्शन, मध्यप्रदेश पर पूर्व से ही शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार से शुक्रवार तक स्पोकन इंग्लिश के कार्यक्रम का प्रसारण प्रात: 9:30 से 10, कक्षा 11वीं के शैक्षिक कार्यक्रम प्रात:10 से 11 तथा कक्षा 9वीं के कार्यक्रमों का प्रसारण दोपहर 3 से 4 के मध्य प्रसारित किया जा रहा

युवा उद्यमियों को मिलेगा सौर ऊर्जा टेक्नालाजी में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारंभ में हर जिले से दस उद्यमी होंगे शामिल

 मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की असीम संभावनाओं और उपयोग को देखते हुए युवा उद्यमियों के लिए सौर ऊर्जा टेक्नालॉजी के क्षेत्र में कौशल विकास के लिये मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम और राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साथ एनर्जी स्वराज फाउंडेशन 5 से 10 अप्रैल 2021 तक छह दिन का सशुल्क व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रारंभिक तौर पर हर जिले से सिर्फ दस लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।  यह प्रशिक्षण आई.आई.टी बॉम्बे के प्रोफेसर, एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक एवं मध्यप्रदेश के सौर ऊर्जा के ब्रांड एम्बेसेडर प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी और उनके मास्टर ट्रेनर्स द्वारा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल में दिया जायेगा। 

प्रशिक्षण प्राप्त युवा उद्यमी सौर पी.वी. टेक्नोलॉजी एवं सिस्टम डिजाइन में सैद्धांतिक ज्ञान के अतिरिक्त सौर पी.वी. सिस्टम के इंस्टॉलेशन में पारंगत होंगे। वे सिस्टम के इंस्टालेशन की लागत-व्यय आदि की गणना सीखेंगे और साथ-साथ सोलर के वर्तमान मार्केट एवं व्यापार की संभावनाओं और नये विकल्पों से भी परिचित होंगे।  प्रशिक्षण के बाद युवा उद्यमी ऑफ-ग्रिड रूफ टॉप सोलर पी.वी. सिस्टम को डिजाइन कर स्थापित कर पाएंगे। 

किसे मिलेगा प्रशिक्षण

कोई भी आई.टी.आई/डिप्लोमा/इंजीनियरिंग/विज्ञान में स्नातक और अधिकतम 40 वर्ष आयु का व्यक्ति इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकता है। स्नातक कर रहे विद्यार्थी या सरकारी क्षेत्र में पूर्णकालिक सेवाएँ दे रहे लोग पात्र नहीं हैं। प्रदेश के हर जिले के केवल दस लोगों को पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर चुना जाएगा। प्रशिक्षण में शामिल होने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। आवेदन-पत्र ई-मेल (info@energyswaraj.org) पर मेल करके प्राप्त किये जा सकते हैं। 


फायर कर फैलाई दहशत

 भिण्ड - सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सावित्री नगर में दिनदहाड़े चली गोली,एक युवक ने किये फायर,गोली चलाने वाले की घटनास्थल पर छूटी बाइक,मोहल्ले में फैली दहशत।

अज्ञात कारणों से महिला ने की आत्महत्या

 भिण्ड - रौन थाना क्षेत्र के मछंण्ड चौकीबड़ी मोरखी गांव में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ग्रह कलेश के चलते महिला ने लगाई फांसी रौन थाना क्षेत्र के मछंड चौकी की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची,पुलिस परिजनों से पूछताछ करने में जुटी कटना रौन थाना क्षेत्र के मछंण्ड चौकी के बड़ी मोरखी का मामला ।

भाई ने भाई को क्या तबाह

 भिण्ड - मिहोना थाना क्षेत्र के मछरैया गांव का मामला,7 बीघा सरसो की फसल हुई नष्ट, पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने दूसरे भाई के खेत में सरसों की फसल में दवाई का छिड़काव करके फसल को नष्ट कर दिया 7 वीघा की  सरसों की फसल नष्ट फरियादी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, मिहोना थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी व फसल नष्ट का किया मामला दर्ज किया है ।।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...