मंगलवार, 5 जनवरी 2021

जिला प्रबंधक ने किया लोक सेवा केन्द्र गोहद का औचक निरीक्षण

प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल के निर्देशन में जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री भानु प्रजापति ने प्रातः 11 बजे लोक सेवा केन्द्र गोहद का औचक निरीक्षण किया। लोक सेवा केन्द्र में आवेदक श्री उपाध्याय की शिकायत, जिसमे उन्होंने लोक सेवा केंद्र द्वारा आवेदन दर्ज ना करने की शिकायत की थी उस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी कलेक्टर ने समस्त लोक सेवा केन्द्रों की जॉच के निर्देश दिए थे। लोक सेवा केन्द्र में विभाग द्वारा प्रचार प्रसार हेतु उपलब्ध करवाई गई एलईडी टीवी  बंद पाई गई।
    प्राधिकृत अधिकारी के चैंबर में आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं होना, हेल्प डेस्क फंक्शनल नहीं होने पर केंद्र इंचार्ज को चेतावनी दी साथ ही उन्होंने दो दिवस में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आवेदक श्री उपाध्याय की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पूर्व 20 दिन में आए सभी आवेदनों की जांच करते हुए, समस्त आवेदन नियमानुसार दर्ज करने के निर्देश दिए एवं आवेदकों से नए नियमानुसार रसीद पर दर्ज शुल्क ही लेने के निर्देश दिए।
    उन्होंने पेंशन का आवेदन करने आए आवेदक से बात की एवं लोक सेवा केन्द्र संचालक को तत्काल आवेदन दर्ज कर नगर पालिका तथा जनपद से समन्वय स्थापित कर समाधान एक दिवस में सेवा देने के निर्देश दिए। जांच में लोक सेवा केन्द्र पर समाधान एक दिवस हेतु प्राधिकृत अधिकारी श्रीमती पूजा तोमर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, गोहद अनुपस्थित पाई गई। जिससे आवेदकों को समय सीमा में एक दिवस तत्काल की सेवा नहीं मिल पा रही है। आरएफपी अनुबंध अनुसार काम करने के निर्देश लोक सेवा केन्द्र संचालक को दिए। साथ ही उन्होंने आयुष्मान एवं आधार सेवा जल्द शुरू करने की कार्यवाही के भी निर्देश दिए।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...