गुरुवार, 7 जनवरी 2021

जिला प्रबंधक एवं तहसीलदार ने लिया लोक सेवा केंद्र मौ में लोक सेवा एवं समाधान केन्द्र का जायजा

प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल के निर्देशन में लोक सेवा केन्द्रों की समीक्षा के क्रम में जिला प्रबंधक, लोक सेवा श्री भानु प्रजापति एवं तहसीलदार एवं सचिव लोक सेवा केंद्र निगरानी समिति द्वारा लोक सेवा केन्द्र मौ का औचक निरीक्षण किया गया।
    निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केंद्र में शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई एलईडी टीवी बंद पाई गई। पीआरओ डेस्क ऑपरेशनल नहीं थीं, एवं अनेक्सर 4 में परमिशन के अतिरिक्त ऑपरेटर्स पाए गए। जिनकी परमीशन जिला कलेक्टर से नहीं ली गई थी। उपरोक्त संबंध में 72 घंटे में सभी व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश एवं पीआरओ डेस्क चालू करने, केंद्र में व्यवस्थित प्राधिकृत अधिकरी चैंबर एवं आवेदकों हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मंडी परिसर में साफ-सफाई हेतु सचिव मंडी को अवगत करवाया एवं केंद्र संचालक को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। आमजन को सुविधा हेतु लोक सेवा केन्द्र पर आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड योजना एवं आधार पंजीयन एवं अपडेशन केंद्र चालू करने कि कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला प्रबंधक श्री प्रजापति ने जांच रिपोर्ट में प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित नहीं पाए जाने का उल्लेख किया। जिससे समाधान एक दिवस तत्काल सेवा बाधित हुई जिस संबंध में एसडीएम गोहद को कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट दी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...