शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

दतिया और भिंड के उर्वरक विक्रय केंद्र जल्दी चालू करें : राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह

 एमपी एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा स्वीकृत किए गए दतिया और भिंड के उर्वरक विक्रय केंद्रों  को शीघ्र शुरू किया जाए।  उर्वरकों की किसानों को उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निगम द्वारा उर्वरक विक्रय केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। केंद्रों को जल्द से जल्द चालू करें। उद्यानिकी, खाद्य-प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री एवं कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री भारत सिंह कुशवाह ने आज  कारपोरेशन  के संचालक मंडल की कारपोरेशन के मुख्यालय में आयोजित  बैठक में यह बात कही।

    राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि नसरुल्लागंज, श्योपुर में केंद्र शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि  दतिया और भिंड में स्वीकृत किए गए  उर्वरक विक्रय केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर शीघ्र शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
   बैठक में कारपोरेशन के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, एमडी एमपी एग्रो श्री श्रीकांत बनोठ और संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...