शनिवार, 21 नवंबर 2020

आत्मा योजना के तहत कृषि उत्कृष्ट कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन 30 नवम्बर तक जमा कराऐं

 राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम ’’आत्मा’’ योजना के तहत वर्ष 2019-20 की गतिविधियों के आधार पर कृषि उत्कृष्ट कृषक पुरस्कार जैसे कि कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, कृषि अभियांत्रिकी क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले किसानों को पुरस्कार दिया जाएगा।

    परियोजना संचालक आत्मा भिण्ड ने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड में पांच सर्वोत्तर पुरस्कार देगें, इसके अलावा सामूहिक प्रयास के लिए जिला स्तर पर पांच सर्वोत्तम पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए किसान 30 नवम्बर 2020 तक आवेदन जा कर सकते है। इन आवेदनो के लिए वे किसान पात्र होंगे। जिन्होंने विगत सात वर्ष में कोई भी पुरस्कार प्राप्त नहीं किया है। आवेदन फार्म प्राप्त करने के लिए संबधित विभाग के विकास खण्ड स्तरीय कार्यालय में संपर्क करें एवं साथ ही आवेदन संबंधित विभाग में जमा करें।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...