शनिवार, 21 नवंबर 2020

अब आर.सी.एच. अनमोल पोर्टल के तहत प्रसूती सहायता योजना एवं जननी सुरक्षा योजना का होगा ऑनलाइन भुगतान

 नवम्बर से शासन की प्रभावी योजना आरसीएच अनमोल पोर्टल के तहत शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रसूती सहायता राशि का भुगतान ऑनलाइन अनिवार्य किया जा रहा है।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी, डॉ. अजीत मिश्रा, ने जानकारी देते हुये बताया कि समस्त गर्भवती माताऐं अपनी प्रसव पूर्व जांच के समय शासकीय स्वास्थ्य संस्थाऐं जैसे जिला चिकित्सालय, सिविल हॉस्पीटल, सामु. स्वा. केन्द्र, प्राथ. स्वा. केन्द्र पर अपने साथ अनिवार्य दस्तावेज जैसे समग्र आई.डी., बैंक पासबुक, एवं एम.सी.पी. कार्ड लाना सुनिश्चित करें। जिससे प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूती सहायता योजना के तहत राषि का भुगतान किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...