शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

नवीन निर्मित बाल हितेषी न्यायालय एवं न्यायालयीन कक्षो का ऑनलाईन ई्र-लोकार्पण हुआ

मुख्य न्यायाधीश म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुर श्री संजय यादव के द्वारा जिला न्यायालय भिण्ड में नवीन निर्मित बाल हितैषी न्यायालय एवं न्यायालयीन कक्षों का ऑनलाईन ई-लोकार्पण किया गया।
   जिला न्यायाधीश भिण्ड श्री गजेन्द्र सिंह द्वारा नवीन निर्मित बाल हितैषी न्यायालय एवं न्यायालयीन कक्षों का ऑनलाईन ई-लोकार्पण के तत्काल पश्चात नवनिर्मित बाल हितेषी न्यायालय के संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुनील दण्डोतिया, न्यायाधीशगण, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...