शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

6 प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयको को कारण बताओ नोटिस जारी

 राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार ऑनलाईन प्रशिक्षण एवं शिक्षको के आईडी कार्ड हेतु आवंटित राशि को शिक्षको के बैंक खातो में भेजे जाना थे। शिक्षको के बैंक खाता नम्बर आईएफएससी कोर्ड की जानकारी आपसे पत्र जारी कर मांगी गई थी। जिसकी आपने हार्ड कॉपी विलम्ब से भेजी उसमें भी कई विसंगतियां की गई। उक्त कृत्य लापरवाही प्रदर्शित करता है। प्राचार्य डाईट भिण्ड ने नोटिस का जवाब दो दिवस में जानकारी की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी सहित चाहा है। निष्चित समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित उत्तरदायी होंगे।

   प्राचार्य डाइट भिण्ड ने बताया कि जिन प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयको को उक्त लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है उनमें प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र गोहद की श्रीमती कमलेष तोमर, प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र अटेर के श्री देवेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव के श्री अरविन्द सिंह भदौरिया, प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र भिण्ड के श्री पंकज जयंत, प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र रौन के श्री पीएस तोमर एवं प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र लहार के श्री अजय झा शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...