शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

जिले के सभी विकास खण्डो में रोजगार शिविरो का आयोजन 1 फरवरी 6 फरवरी तक

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड श्री आईएस ठाकुर ने बताया कि एसएससीआई कंपनी नईदिल्ली एवं डिजीटल एजूकेशन एण्ड प्रा.लि.गुडगांव द्वारा जिले के सभी विकास खण्डो में रोजगार शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 1 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत मेहगांव पर, 2 फरवरी 2021 को, जनपद पंचायत गोहद पर, 3 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत भिण्ड पर, 4 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत अटेर पर, 5 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत लहार पर एवं 6 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत भिण्ड पर रोजगार शिविरो का आयोजन किया जाएगा। रोजगार शिविरो के जिला प्रबंधन कोशल एवं रोजगार श्री जयप्रकाष बरूआ प्रभारी अधिकारी होंगे।

   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर ने जनपद पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत सभी सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक को निर्देशित करते हुए कहा कि इच्छुक युवक जो निर्धारित योग्यता 10वीं पास या फेल आयु 21 से 37 वर्ष, ऊचाई्र 168 सेमी, रखते हो, उनको सूचित करें। साथ ही संस्था को उक्त पंजीयन कार्य के लिए जनपद पंचायत कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...