शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

13 व्यक्तियों को 1 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान योजनान्तर्गत 13 व्यक्तियों को विभिन्न प्रयोजनार्थ 1 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए गए है।

    संयुक्त कलेक्टर श्री इकबाल मोहम्मद ने बताया कि जिन व्यक्तियों को मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उनमे रघुनाथ नगर मानपुरा भिण्ड निवासी श्रीमती नीतू गोयल को 5 हजार, ग्राम पंचायत पावई निवासी श्री जयवीर को 10 हजार रूपए, वार्ड क्र.12 बिरखडी गेट रोड गोहद निवासी श्री असगर खान पुत्र श्री इस्माईल खांन को 15 हजार रूपए, किषोर सिंह का पुरा निवासी श्रीमती गुड्डी पति श्री विनोद सिंह को 20 हजार रूपए, लक्ष्मीपुरा निवासी श्री चरनसिंह पुत्र श्री रामदीन जाटव को 20 हजार रूपए, लहरोली निवासी श्री अजीत सिंह पुत्र स्व.श्री जगेन्द्र सिंह को 15 हजार रूपए, लक्ष्मीपुरा निवासी श्री बहादुर सिंह जाटव पुत्र श्री मूलपाल सिंह जाटव को 5 हजार रूपए, वार्ड क्र.4 भिण्ड निवासी श्री सुनील कुमार पुत्र श्री विद्याराम को 5 हजार रूपए, लहरोली निवासी श्रीमती राजकुमारी पत्नी श्री रामसनेही को 5 हजार रूपए, जखमोली निवासी श्रीमती गिरजादेवी पत्नी श्री रामबीर सिंह को 20 हजार रूपए, कोकसिंह का पुरा निवासी श्री नरेन्द्र सिंह पुत्र श्री बाबूराम को 15 हजार रूपए, लक्ष्मीपुरा निवासी श्री द्वारिकाप्रसाद शाक्य पुत्र स्व.श्री छोटेलाल शाक्य को 5 हजार रूपए एवं नूरगंज वार्ड क्र.5 गोहद निवासी श्री लवकुष प्रजापति पुत्र श्री कल्याण को 10 हजार रूपए शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...