गुरुवार, 21 जनवरी 2021

शालाओं में उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

 उपभोक्ताओं में अपने अधिकारो के प्रति जागृति उत्पन्न कराने के उद्देष्य से विष्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस (15 मार्च 2021) के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा शालाओं में छात्र-छात्राओं की उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

    जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिला षिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर शालाओं में उपभोक्ता सरंक्षण विषय पर राज्य स्तरीय एवं निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताऐं आयोजित करने संबंधी संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण म.प्र. द्वारा दिए गए निर्देषों की प्रति भेजते हुए कहा है कि वे शालाओं में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा किछात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता विष्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च 2021 को राज्य स्तरीय आयोजन के अवसर पर पुरूस्कार एवं प्रशस्ति  पत्र वितरित किए जाऐगे। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार क्रमषः 6000 रूपये, 4000 रूपये एवं 2000 रूपये मय प्रषस्ति पत्र के साथ दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...