बुधवार, 9 दिसंबर 2020

नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु गोहद तहसील विधिक सेवा समितियों में प्रचार-प्रसार जारी

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 12 दिसम्बर 2020 को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु प्रकरणों के निराकरण हेतु तहसील विधिक सेवा समितियों में उक्त लोक अदालत का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
     इसी अनुक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति गोहद के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार गुप्ता अपर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गोहद के द्वारा न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं कर्मचारीगण के साथ मिलकर 12 दिसम्बर 2020 को आयोजित नेशनल लोक का प्रचार-प्रसार किया गया एवं संबंधित पक्षकारों को पैंपलेट बांटकर नेशनल लोक अदालत के लाभों के बारे में समझाईस दी गई।
    इसी प्रकार तहसील विधिक सेवा समिति मेंहगाव में तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता अपर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति के निर्देशन में पी0एल0व्ही एवं कर्मचारीगण द्वारा नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार  हेतु पैंपलेट वितरण एवं चस्पा किये गये साथ तहसील विधिक सेवा समिति लहार के द्वारा श्री गालिब रसूल अपर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति लहार के द्वारा नेशलन लोक अदालत 12 दिसम्बर 2020 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...