बुधवार, 9 दिसंबर 2020

बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के रिक्त पदो के लिए अभ्यार्थियों के ऑनलाईन साक्षात्कार 15 दिसम्बर को दल गठित कर सौपें दायित्व

 संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के द्वारा जिला स्तर पर किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/ सदस्यों के ऑनलाईन साक्षात्कार की सपूर्ण व्यवस्था कराने के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा जिला भिण्ड अन्तर्गत बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों के ऑनलाईन साक्षात्कार 15 दिसम्बर 2020 को किया जाना है। साथ ही जिला अन्तर्गत किशोर न्याय बोर्ड/ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्यों के ऑनलाईन साक्षात्कार के सफल आयोजन हेतु आदेश जारी कर निम्नानुसार दल गठित कर विभिन्न दायित्व सौंपे गए है। 

    कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह ने दल के सदस्यों में दल क्र-1 में श्री आनन्द मिश्रा लेखापाल को दल प्रभारी बनाया है। इनके सहयोग में श्री अनिरूद्ध शर्मा आउटरीच कार्यकर्ता, श्री संतोष सोनी भृत्य रहेगे। सौपे गए दायित्वो में प्रतिभागियों को सूचना पत्र तामली कराना तथा दूरभाष, ईमेल एवं व्हाट्सप पर भी अवगत कराना है।
    दल क्र-2 में श्री परशुराम शर्मा परियोजना अधिकारी बरोही को दल प्रभारी बनाया है। इनके सहयोग में श्रीमती विमलेश चौहान सहायक वर्ग-2, श्री कमलेश कुमार दुबे सहायक वर्ग-3, श्री ऑल मोहम्मद सहायक वर्ग-3 श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा ऑकडा विशलेषक रहेंगे। सौपे गये दायित्वों में प्रतिभागियों के दस्तावेजो का सत्यापन कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी संकलन पश्चात साक्षात्कार हेतु दल क्र.3 को रिपोर्ट करना एवं प्रतीक्षालय कक्ष में बैठक एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चत कराना है। इसीप्रकार श्री वकील भृत्य एवं श्री रामनाथ अटल भृत्य परियोजना बरोही दल क्र.2 प्रभारी के निर्देशन में कार्य करना, बैठक व्यवस्था, मीटिंग हॉल में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था सुनिश्चित करना, पेयजल व्यवस्था एवं प्रतिभागियों को अभ्यर्थी क्रमांक बैंच के साथ साक्षात्कार स्थल तक पहुंचाना है।
    दल क्र.-3 में श्री राहुल गुप्ता परियोजना अधिकारी अटेर को दल प्रभारी बनाया है। इनके सहयोग में श्री अजय सक्सैना बाल संरक्षण अधिकारी, श्री विमल प्रताप सिंह सहायक वर्ग-3 रहेगें। सौपे गये दायित्वों में प्रतिभागियों को साक्षात्कार हेतु साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश दिलाना व कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार साक्षात्कार स्थल की समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करना, साक्षात्कार उपरांत प्रतिभागी को साक्षात्कार स्थल से बाहर भेजना, श्रीमती मुन्नीबाई भृत्य दल क्र.-3 प्रभारी के निर्देशन में कार्य करना एवं साक्षात्कार स्थल की साफ-सफाई सुनिश्चित करना, श्री योगेश कटारिया ऑकडा प्रविष्टि प्रचारक, श्रीमती नेहा गुप्ता सहायक वर्ग-3 एवं श्रीमती शिल्पी गुप्ता सहायक वर्ग-3 साक्षात्कार कक्ष में उपस्थित रहकर कनेक्टीविटी संबंधी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करना कार्य सौंपा गया है।
    उपरोक्त गठित दल सौपें गये दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करेंगे एवं साक्षात्कार 15 दिसम्बर 2020 को प्रातः8.30 बजे से अपने कर्तव्यों पर उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त समस्त साक्षात्कार प्रक्रिया हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्त अधिकारी/कर्मचारी नोडल अधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...