सोमवार, 14 दिसंबर 2020

दो सफाई संरक्षक/ प्रभारी मेठ निलंबित, एक और सफाई मेठ की बदली हुई , कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने भिण्ड शहर की सफाई व्यवस्था का भ्रमण कर निरीक्षण किया

 कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने भिण्ड शहर की सफाई व्यवस्था का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर जैसे हाउसिंग कॉलौनी, पुरानी घास मण्डी, इंदिरा चौक, किला रोड, माधौगंज हाट में कई स्थानों पर गंदगी, कचरे के ढेर पाए जाने से रोष एवं अप्रसन्नता व्यक्त की।

    कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने इन इलाको के सफाई मेठो के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए श्री भीकम सफाई संरक्षक एवं प्रभारी मेठ वार्ड क्र12 एवं श्री सरपंच पुत्र मंगू सफाई संरक्षक एवं प्रभारी मेठ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जिला शहरी विकास अभिकरण भिण्ड में अनुलग्न किया है। निलंबित अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। इसीप्रकार श्री रवि दे.वे.भो.सफाई मेठ वार्ड क्र.13 को तत्काल प्रभाव से हटाकर वार्ड क्र.14 में सफाई दरोगा के निर्देशन में सफाई संरक्षक का कार्य करने हेतु आदेशित किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...