सोमवार, 14 दिसंबर 2020

गौरी सरोवर पर बन रहे पुल निर्माण की गति और तेज करें आदेश -कलेक्टर निकले शहर भ्रमण पर पृथ्वीराज चौहान के वनखंडेश्वर महादेव के दर्शन किये, गौशाला गये और जेब से दे दिये 1100 रू

कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह रावत ने वार्ड क्रमांक 16, 17, 18 एवं बनखण्डेश्वर रोड, मांस मंडी, वाटरवर्क्स, मीरा कॉलौनी नाले का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने भिण्ड शहर की सफाई व्यवस्था का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान भिण्ड नगर पालिका के सीएमओ श्री सुरेन्द्र शर्मा, नपा में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजवीर सिंह राय, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री रविन्द्र सिंह भदौरिया, श्री नरेन्द्र गुप्ता, पत्रकार, मिशन स्वच्छ की टीम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने मीरा कालोनी स्तिथ बन रहे नाले की अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की, कलेक्टर ने हाट में चन्द्रशेखर पार्क के सौंदर्यीकरण तथा वहां स्तिथ गौशाला को ठीक कर शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश सीएमओ नपा को दिए। उन्होंने एक जगह नाली में गंदगी देखकर प्रॉपर ट्रीटमेंट प्लान बनाने के लिए सीएमओ नपा को  आदेशित भी किया। इस दौरान उन्होंने बन खंडेश्वर मंदिर के दर्शन किए और मंदिर के बाईपास को व्यवस्थित कर पूरे प्रारंभ करने के निर्देश सीएमओ नपा को दिए। कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने गौपाल गौशाला देखते हुए कहा कि प्रायवेट गैशाला से सीख लेनी चाहिए कि व्यवस्थित रूप से किस प्रकार गौशाला का संचालन किया जा सकता है। इस दौरान खुश होकर गौसेवा के लिए 1100 रुपये भी दिए। कलेक्टर ने मांस मंडी की व्यवस्था देखकर नाराजगी जाहिर की। वहीं गौरी सरोवर पर बन रहे पुल के निर्माण की गति पर असंतोष जताया। इस दौरान कलेक्टर ने काम में लापरवाही बरतने हेतु दो मैट (श्री रवि, श्री भीकम भारती ) पर यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश सीएमओ नपा श्री सुरेंद्र शर्मा को दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...