मंगलवार, 24 नवंबर 2020

लापरवाही करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही, जिला संकट प्रवंधन समूह की बैठक सम्पन्न, कोरोना से बचाव हेतु जारी गाईड लाईन का पालन करें, लापरवाही नहीं करें

 

कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर जिले में आवश्यक एहतियात बरतने की अपील आम नागरिकों से की है। उन्होंने कहा कि नागरिक, कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करें। मास्क का आवश्यक रूपसे उपयोग करें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें और अपनों के लिए, स्वयं के लिए तथा राष्ट्र के लिए संवेदनशील रह कर कोरोना वायरस से बचाव के प्रति सजग और सतर्क बने रहें। उन्होंने कहा कि लापरवाही नहीं करें, कोरोना सेबचाव हेतु जारी गाईडलाईन का पालन करें। जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई भी नहीं होना चाहिये। बैठक में गोहद विधायक श्री मेवाराम जाटव, एडीएम श्री अनिल कुमार चांदिल, अतिरिक्त पुलस अधीक्षक श्री संजीव कंचन सहित समिति सदस्य, गणमान्य नागरिक उपस्थितथे।
    उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु इस समय लोगों को और अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संकमण के प्रकरण लगातार पाये जा रहे है। कोरोना वायरस संकमण के खतरे के बीच शीत ऋतु के कारण वातावरण का तापमान कम हो गया है, इस कारण और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। बैठक में ट्रांसपोर्ट के माध्यम, ऑटो, टैक्सी, कार, स्कूटर एवं अन्य माध्यमों से सफर कर रहे सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य है। बैठक में समिति सदस्यों ने सुझाव दिए की सभी ट्रांसपोर्ट माध्यम बस, ऑटो, टम-टम आदि में सवारियों को तभी बैठायें। जब सवारी ने मास्क पहना हो या फिर बस, ऑटो, टम-टम आदि ट्रांसपोर्ट के माध्यम अपने साथ मास्क रखे ओर न्यूनतम शुल्क पर सवारी को प्रदान करे। बैठक में शादी समारोह आदि के लिए भी विभिन्न सुझाव दिए गये जिससे कोरोना के प्रति सावधानी रखते हुए उस पर रोकथाम लगायी जा सके
    कलेक्टर ने यह भी बताया कि सभी शासकीय कार्यालयों में सभी अधिकारी कर्मचारियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया है यदि वे ऐसानही करते है तब उन पर भी जुर्माना लगाया जयेगा। साथ ही कार्यालय में आ रहे आम जन को भी मास्क लगाकर आने को कहे साथ ही कार्यालय में मास्क ओर सेनिटाईजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त नगरीय निकायों में राजस्व, पुलिस एवं नगर परिषदों के कर्मचारियों का संयुक्त दल बनाकर रोको टोको अभियान फिर से पूर्ण गति से प्रारंभ किया गया है। इसके तहत जो भी व्यक्ति बगैर मास्क पहने पाया जा रहा है, उससे 100 रूपये अर्थदंड वसूला जा रहा है तथा दण्डात्मक कार्रवाई भी की जा जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...