बुधवार, 18 नवंबर 2020

हॉकी फीडर सेंटर मुरैना हेतु प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन (ट्रायल) स्पर्धा का आयोजन 19 नवम्बर को

 मध्यप्रदेश शासन संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार प्रथम चरण में 20 जिलो के अंतर्गत जिला मुरैना में संचालित हॉकी फीडर सेंटर में नवीन प्रतिभावान खिलाडियों (बालक एवं बालिका) का चयन किया जा रहा है। जिनकी आयु 8 से 14 वर्ष के मध्य हो (1 जनवरी 2021 की स्थिति में ) तथा विशेष प्रतिभावान खिलाडियों का चयन 18 वर्ष की आयु तक किया जा सकेगा।

    जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी भिण्ड श्री अरूण सिंह ने बताया कि उपर्युक्त हॉकी फीडर सेंटर में चयन के लिए रजिस्ट्रेशन/ पंजीयन हेतु समय प्रातः8 बजे तक आवश्यक मूल दस्तावेजो जैसे- जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड/बोर्ड अंकसूची एवं उक्त दस्तावेजो की दो-दो प्रतियों में छायाप्रतियां सहित दो पासपोर्ट फोटोग्राफ, स्थानीय मूल निवासी प्रमाण पत्र सहित चयन स्पर्धा में हॉकी खेल में रूचि रखने वाले खिलाडियों को स्वयं के व्यय पर 19 नवम्बर को डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना में उपस्थित रहना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...