राज्य शासन निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय भिण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फूप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण सत्र का ट्रायल का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय कलेक्टर की देखरेख में टीकाकरण सत्र का ट्रायल किया गया, जिसमे पूर्व से पंजीकृत 40 डमी हितग्राहियों को सत्र स्थल पर बुलाया गया तथा उनका गेट पर बेरीविफकेषन हुआ उसके बाद टीकाकरण से पूर्व ऑनलाईन वेरीफिकेषन कम्प्यूटर में किया गया तथा टीकाकरण सत्र पर ट्रायल टीका लगवाकर हितग्राहियों को 30 मिनिट तक ऑबजरवेशन रूम में रखा गया। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फूप से 25 हितग्राहियों के साथ ट्रायल किया गया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी में 25 हितग्राहियों के साथ ट्रायल किया गया, जहां तहसीलदार श्री विष्णुदत्त कटारे की देखरेख में पूरा आयोजन सम्पन्न किया गया।
कलेक्टर द्वारा ट्रायल रन की पूर्व संध्या पर स्वयं निरीक्षण कर तैयारियां का जायजा लिया गया गया तथा ट्रायल रन के बाद उनके द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिये गये। जिसमें भीड-भाड न होने देने की सलाह बूथ के अंदर सोशल डिस्टेसिंग का कडाई से पालन तथा ऑब्जरवेशन रूम में हितग्राहियों को 30 मिनिट तक रूकने के लिये पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह दी गई।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा द्वारा बताया गया कि हमारा जिला कोविड वैक्शीन के टीकारण के लिये पूरी तरह तैयार है जिसमे पहले चरण में 6474 हितग्राहियो को जोकि स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी व अधिकारी होंगे, उनको लगाया जायेगा। इसके लिये जिले में 20 अस्पतालों पर वैक्सीन के रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है तथा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन रखने हेतु फ्रीज जिले में उपलब्ध है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. पवन जैन ने बताया कि हमारा जिला कोविड वैक्सीन के टीके स्वागत के लिये पूरी तरह तैयार है। यह टीका द्वितीय चरण में जिले के फ्रंटलाईन वर्कर जिसमें राजस्व, पुलिस व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे तथा उसके बाद 50 वर्ष से अधिक या 50 वर्ष से कम आयु के ऐसे लोगों को टीका लगाया जायेगा, जिन्हें साथ में ब्लडप्रेशर, सुगर या अन्य कोई बीमारी है, जिसमें कोरोना होने पर जान का खतरा बड जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि टीका लगाने के बाद भी हितग्राहियों को सेनेटाईजर, मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन लगातार करते रहना है। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गोयल, डॉ.यूपी.एस कुशवाह, डॉ शिवराम कुशवाह, डॉ.देवेश शर्मा, डॉ.सौरभ जैन, डॉ.अवधेश सोनी तथा अन्य डाक्टरगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।