मंगलवार, 19 जनवरी 2021

केन्द्रीय कृषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र के किसान साथ नहीं दे रहे तो बाहर से मुरैना भेजे जायेंगें कांग्रेसी किसानों का भेस धरकर, किसान महापंचायत मुरैना में जायँगे 1000 से अधिक कार्यकर्ता- बघेल

भिण्ड- किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की मुरैना में आयोजित विशाल किसान महापंचायत हेतु भिण्ड जिला कांग्रेस ने एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओ को लेजाने का लक्ष्य रखा। जिला कांग्रेस कमेठी सर्किट हाउस में संपन्न हुई बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी। जिसमे 20 जनवरी को मुरैना में आयोजित किसान महापंचायत में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता आएंगे।

निजी वाहन से जायँगे कार्यकर्ता* मुरैना के लिए भिण्ड जिले के सभी कार्यकर्ता लगभग 80 निजी वाहनों से 1 हजार से अधिक संख्या में सुबह 8 बजे बैनर पोस्टर लगाकर मुरैना के लिए रवाना होंगे ।

 कांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने कहा केंद्रसरकार द्वारा लाया गया कृषि बिल देश के किसानों के लिए बर्बादी का फरमान है। कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से देश के अन्यदाता के साथ खड़ी है इसलिए हमे अधिक से अधिक संख्या में मुरैना पहुंचकर प्रदेढ़ अध्यक्ष कमलनाथ को मजबूती प्रदान करना है।

 प्रदेश सचिव भगवानदास सैंथिया ने कहा  केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश के हालात आज़ादी के बाद सबसे ज्यादा खस्ताहाल में है। बैठक को डॉ. राधेश्याम शर्मा,वीरेंद्र यादव,मनोज देपुरिया आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष संजय भूता और आभार शहर अध्यक्ष प्रदीप जैन गुड्डा ने किया। बैठक में प्रमुखरूप से रूपसिंह सरैया, महेश जाटव,जगत सिंह,काजी रिजवान,बलराम जाटव,कृष्ना सक्सेना,रेखा भादौरिया,निधि जाटव,संतोष त्रिपाठी,ऋतु जैन,सत्यपाल अगरैया, अजय विमल,शैलेन्द्र भादौरिया,मैकेश गर्ग, राहुल राजावत,सुरेस सिंह,पंकज त्रिपाठी, अनीस कुरैसी,जबर सिंह कुशवाह, लज्जाराम यादव,विज्जु यादव आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...