सोमवार, 7 दिसंबर 2020

गृह निर्माण समितियों में ठगी के मामलों में होगी कठोर कार्रवाई : सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया

 सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि गृह निर्माण समितियों में ठगी के मामलों में कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग ने गृह निर्माण समितियों में ठगी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। विभाग ठगी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगा। मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि गृह निर्माण समितियों में अपने खून-पसीने की कमाई से प्लॉट खरीदने वाले लोगों को प्लाट दिलवाने की कार्रवाई की जाएगी। गृह निर्माण समितियों में ठगी के मामलों में शिकायत के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। कोई भी व्यक्ति उन्हें गृह निर्माण समितियों में ठगी के विरुद्ध शिकायत कर सकता है। ठगी के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा तथा ठगी करने वालों के विरुद्ध विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ठगी के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं कि ठगी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हमें प्राप्त हो चुकी है , संपादक या ब्यूरो चीफ जब भी लागिन करेंगें , आपकी टिप्पणी पर विचार करेंगें , अगर प्रकाशन योग्य होगी तो यहां अपने आप प्रकाशित कर दी जायेगी , अगर किसी प्रकार से विचार योग्य होगी तो तदनुसार विचार की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने दिये 20 साल पुराने केस में मुरैना के पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही के मुरैना कलेक्टर को निर्देश , हाईकोर्ट ने दर्ज कराई एफ आई आर, पुलिस कोर्ट से चुरा लाई केस डायरी , धरे रही , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंकें

    मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्वत और भ्रष्टाचार की विष्ठा ख...